राजकीय विद्यालय मकड़ासर में सम्पन्न हुआ 'गर्व अभिनंदन', विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
लूनकरनसर, 4 अक्टूबर। कोई भी सफलता मेहनत का ही प्रतिफल है। विद्यार्थियों की नज़र हमेशा लक्ष्य पर रहनी चाहिए। यह बात वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.हरिमोहन सारस्वत ने कही वे शुक्रवार को उपखंड लूनकरनसर के मकड़ासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 'गर्व अभिनंदन' कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जो 'अंतर्दृष्टि' परीक्षा में सफल रहे। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकार राजूराम बिजारणियां ने कहा कि लूनकरनसर क्षेत्र के प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते उन्हें सही दिशा दी जाए। इक्कीस कॉलेज, गोपल्याण से जुड़ी आशा शर्मा ने बताया कि गत दिनों संस्थान द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकड़ासर के प्रधानाचार्य नेतराम जाट, श्यामसुंदर शर्मा, मोहिनी चौधरी, कृष्णा ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं सुदेश बिश्नोई ने तकनीकी शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सभी सफल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया। इक्कीस कॉलेज की तरफ से सरस्वती प्रतिमा विद्यालय को भेंट की गई।