Search This Blog

Wednesday 16 October 2024

खेजड़ी मंदिर की अद्भुत छटा, शरद पूर्णिमा के दिन लाल रोशनी से जगमग है बालाजी का दरबार


 लाल देह लाली लसै, अरि धर लाल लंगूर

वज्र देह दानव दलन जय जय कपि सूर 

शरद पुर्णिमा ! सूरतगढ़ का श्रंगार कहे जाने वाले खेजड़ी दरबार की छटा आज विशेष दर्शनीय है। हो भी क्यों ना, आज शरद पूर्णिमा का खास आयोजन है। मंदिर परिसर में सजाई गई लाल लड़ियों के प्रकाश में ऐसा लगता है जैसे  सीता माता का स्नेह ‘लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल..’ बरस रहा रहा है। सर्वविदित है कि हनुमानजी महाराज को लाल सिंदूर से लगाव है, इसी को ध्यान में रखकर इस बार मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर की सजावट में लाल रंग की थीम से सजावट की गई है। इसके लिए समिति की पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस बार धौलपुर पत्थरों से सुसज्जित मंदिर को सुनहरी लड़ियों से सजाया गया है। खास बात यह है कि तराशे गए पत्थरों पर सजी इन सुनहरी लड़ियों के प्रकाश की विपरीत दिशा में लाल रंग परावर्तित करने वाली खास लाइटें लगाई गई हैं जिससे सुनहरी रोशनी लाल रंग में बदल गयी है । इस लाइटिंग में मंदिर की शोभा बेहद आकर्षक बन पड़ी है। शरद पूर्णिमा की रात में आसमान में चमकता पूरा चांद है, मौसम भी सुहावना है, ऐसे में शहर भर के श्रृद्धालु आस्था और विश्वास लिए खेजड़ी दरबार में पहुंच रहे हैं। धोरों में बीच स्थित बालाजी के दरबार की यह शोभा अवर्णनीय है।


 गौरतलब है कि बालाजी महाराज की कृपा और मंदिर कमेटी के समर्पित प्रयासों से विगत कुछ ही वर्षों में खेजड़ी मंदिर का कायाकल्प हो गया है। कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र राठी ने अपनी टीम के साथ पूरे परिसर को भव्य रूप देने में कसर नहीं छोड़ी है। मंदिर में आज भव्य रात्रि जागरण भी है, यदि आस्था और मन हो तो आपको खेजड़ी दरबार में आज अवष्य हाजिर लगानी चाहिए। 


Friday 4 October 2024

सफलता है मेहनत का प्रतिफल

 


राजकीय विद्यालय मकड़ासर में सम्पन्न हुआ 'गर्व अभिनंदन', विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

लूनकरनसर, 4 अक्टूबर। कोई भी सफलता मेहनत का ही प्रतिफल है। विद्यार्थियों की नज़र हमेशा लक्ष्य पर रहनी चाहिए। यह बात वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.हरिमोहन सारस्वत ने कही वे शुक्रवार को उपखंड लूनकरनसर के मकड़ासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 'गर्व अभिनंदन' कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जो 'अंतर्दृष्टि' परीक्षा में सफल रहे। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकार राजूराम बिजारणियां ने कहा कि लूनकरनसर क्षेत्र के प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते उन्हें सही दिशा दी जाए। इक्कीस कॉलेज, गोपल्याण से जुड़ी आशा शर्मा ने बताया कि गत दिनों संस्थान द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकड़ासर के प्रधानाचार्य नेतराम जाट, श्यामसुंदर शर्मा, मोहिनी चौधरी, कृष्णा ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं सुदेश बिश्नोई ने तकनीकी शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सभी सफल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया। इक्कीस कॉलेज की तरफ से सरस्वती प्रतिमा विद्यालय को भेंट की गई।

चिकित्सालय प्रभारी और पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ शहरवासी हुए लामबंद, झूठे मुकदमे के खिलाफ आंदोलन की तैयारी

 


सूरतगढ़, 15 सितम्बर। राजकीय चिकित्सालय प्रभारी द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार डॉ. हरिमोहन सारस्वत, उमेश मुदगल और 30-40 अन्य रोगी वरिष्ठजनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करवाने के विरोध आज प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। सैन मंदिर में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस, माकपा, बसपा और आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रेस क्लब सूरतगढ़ के आह्वान पर बुलाई गई इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर में घटना की निंदा की। वक्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं और चिकित्सा प्रभारी के रवैया पर रोष व्यक्त किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान ने कहा कि इस मुद्दे पर वे जल्द ही चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों से बात करेंगे और जो भी दोषी चिकित्सक है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने कहा कि डॉ. हरिमोहन सारस्वत अपने निजी काम के लिए प्रभारी के पास नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि सरकारी डॉक्टर के साथ किसी तरह की हिंसा या कोई और घटना हुई है। नागपाल ने कहा कि जो भी हुआ है वह गलत हुआ है हम उसकी निंदा करते हैं। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का मामला नया नहीं है। जरूरत पड़ी तो हम चिकित्सालय में भी धरना लगाएंगे। जनता मोर्चा के ओम पुरोहित ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जिस तरह से प्रहार करने की कोशिश की गई है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इस मामले को लेकर सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो सबसे आगे खड़े मिलेंगे। उन्होंने पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम वर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं को पार्टी बाजी से हटकर अपने शीर्ष नेतृत्व से बात प्रभारी डॉक्टर को तुरंत हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संगीन धाराऐं इस मामले में जोड़ी गई है अगर ऐसे मुकदमे होंगे तो फिर आमजन की लड़ाई कौन लड़ेगा। भाजपा महिला नेता रजनी मोदी ने कहा कि कोई भी आम आदमी अव्यवस्थाओं के खिलाफ बोलेगा और उस पर मुकदमा होता है तो जनता को लामबंद होना पड़ेगा। किसान नेता राकेश बिष्नोई ने कहा कि कहा कि इस सब का उद्देश्य है डर का माहौल पैदा करना ताकि लोग अव्यवस्था के खिलाफ बोलना बंद कर दे। उन्होंने कहा कि इस तरह के डॉक्टरों की सूरतगढ़ में जगह नहीं है।

बार संघ न्यायिक के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भार्गव ने कहा कि चिकित्सा प्रभारी डॉ सुखीजा हमेशा से ही विवादित रहे हैं तथा पूर्व में भी एपीओ हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस भी बराबर की दोषी है। घटनाक्रम में राजकार्य में बाधा जैसा कुछ था ही नहीं, पुलिस को मुकदमा दर्ज करने से पहले पूरी जांच करनी चाहिए थी। इसके लिए जागरूक लोगों को एकत्रित होकर प्रभारी को सबक सिखाना होगा। कांग्रेस के युवा नेता गगन वींडिंग ने कहा कि प्रभारी को सूरतगढ़ का इतिहास देख लेना चाहिए कि यहां पर विवादित अधिकारियों को किस तरह से विदा किया गया है।

क्रांतिकारी महावीर भोजक ने कहा यह चिकित्सा प्रभारी की हठधर्मिता और घोर लापरवाही है कि वो अपने कक्ष में बैठे रहे और सीनियर सिटीजंस के लिए दवा वितरण की माकूल व्यवस्था नहीं करवा पाए। आप नेता और पूर्व ईओ पृथ्वीराज जाखड़ ने कहा कि चिकित्सा प्रभारी की बदतमीजी के वें खुद भुक्तभोगी हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रभारी को बोलने की तमीज भी नहीं है। जाखड़ ने कहा कि एक जूनियर डॉक्टर को प्रभारी बना दिया है जिसकी वजह से सीनियर डॉक्टरों को इसकी जी हजूरी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर हरिमोहन जी बुजुर्गों को दवाई दिलाने के लिए प्रभारी के पास ले भी गए तो कौन सा गुनाह हो गया। लोग तो उनके पास जाएंगे ही। सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी महावीर तिवारी ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं जाते और घरों में मरीजों को देखते हैं। उन्होंने संगीन धाराओं में मामला दर्ज करने पर पुलिस पर भी सवाल उठाए। हनुमानगढ

बैठक में भाजपा में पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष जयप्रकाष सरावगी, वर्तमान अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष रजनी मोदी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल, कामरेड सखी मोहम्मद, बसपा नेता अमित कल्याना ने भी अपनी बात रखी और चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाने का आह्वान किया। बैठक में किरयाणा यूनियन के अध्यक्ष किशोर गाबा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक भाटिया, भाजपा नेता अशोक आसेरी, समाजसेवी, विजय मुदगल, वली मोहम्मद, कॉटनसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवल भोजक, पत्रकार रामप्रवेष डाबला, जितेन्द्र खालिया, वृक्ष मित्र राजेन्द्र सैनी, नरेन्द्र शर्मा, कांग्रेसी नेता जगदीष बिष्नोई, बिश्नोई समाज के सीताराम बिश्नोई, पूर्व पार्षद चरणजीत चन्नी, पार्षद हरीश दाधीच, सुरेन्द्र राठौड़, राजीव चौहान, कृष्ण छिम्पा, त्रिमूर्ति मार्केट एसोसिएशन के प्रमोद ज्याणी, गौरीषंकर निमीवाल, एडवोकेट राकेष नायक, एडवोकेट अविनाष महर्षि, डॉ. हर्ष भारती, अली कादरी, टैक्स बार संघ के श्रीकांत सारस्वत, युवा नेता गौरव बलाना, पवन छाबड़ा, अजय सिसोदिया, छात्र नेता रामू छिम्पा, एडवोकेट राजकुमार सेन, राहुल सहारण, सुमित चौधरी, शक्ति सिंह भाटी, अश्वनी भांभू, अनिल ठाकराणी, सिकंदर स्वामी, कृष्ण जालप, अमरनाथ लंगर सेवा समिति के किषन स्वामी, योगेष स्वामी, विकास सारस्वत, सरदूलसिंह भाटी, प्रो. आईएस चेतिवाल, बृजलाल पटवारी, डॉ. जगदीष कस्वा, भागीरथ मेघवाल, सुखदेव सरपंच खूबचंद नायक, वकील राजकुमार सेन, रतन पारीक, ललित शर्मा, एडवोकेट विमल सिंह परिहार, रमेश आसवानी, विकास मदान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बैठक के बाद उपस्थित जनों ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीओ प्रतीक मील को इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया। लोगों का कहना था कि पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है जो नाकाबिले बर्दाष्त है। उन्होंने सीओ को सामुहिक रूप से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि व्रिष्ठजनों के प्रति असंवेदनशील और डयुटी निष्पादन में घोर लारपवाही के दोषी प्रभारी चिकित्सक को प्रभारी पद से तुरंत हटाया जाए तथा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं।


उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरुरी है !

 

(राजकीय चिकित्सालय और राजकाज में बाधा का मुकदमा)


13 सितंबर । आज की घटना और मुद्दे की जानकारी उन सब लोगों के लिए जरूरी है, जो अपने शहर से प्यार करते हैं, यहां फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं। उन्हें जान लेना चाहिए कि यदि वे मुंह खोलेंगे तो उनके खिलाफ राज कार्य में बाधा के मुकदमें दर्ज होंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या मुकदमा दर्ज करने से चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधर जाएगी ? क्या मुकदमे के भय से लोग संघर्ष करना छोड़ देंगे ?

घटना के तथ्य जानिए

आज सुबह करीब 10 बजे राजकीय चिकित्सालय, सूरतगढ़ में डॉ. लोकेश अनुपाणी से मां की दवाई लिखवाने के लिए पहुंचा था तो सोचा, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जाए। दरअसल 2-3 दिन पहले दैनिक भास्कर में इसी चिकित्सालय के दवा वितरण की अनियमितताओं को लेकर एक बड़ा समाचार प्रकाशित किया गया था, पत्रकार होने के नाते उसकी पड़ताल करनी चाहिए।

इस चिकित्सालय भवन के पिछले हिस्से में सीनियर सिटीजन के लिए दवा वितरण के दो काउंटर बने हुए है। वहां लगभग 40-50 बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं हाथ में पर्चियां लेकर खड़े थे। उन मरीजों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों काउंटर की खिड़कियां सुबह से ही बंद हैं। दूर दराज के गांव से आए हुए बड़े बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं, लिहाजा चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा को फोन किया। डॉक्टर साहब ने जवाब दिया कि आज स्टेट हॉलीडे है, कर्मचारी छुट्टी पर हैं। बड़ा अचरज हुआ, कम से कम इन बेचारे बुजुर्गों को बता तो दिया जाता या कोई सूचना लगा दी जाती की आज यहां दवाई नहीं मिलेगी। इस पर डॉक्टर साहब से चेंबर में जाकर मुलाकात की तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया, आप फालतू की पत्रकारिता कर रहे हो, खिड़कियां खुली है, दवाई मिल रही है, मरीज से कह दो दूसरे काउंटर से दवाई ले लें। वहां उपस्थित नर्सिंग स्टाफ सुरेंद्र पारीक ने उल्टे शालीनता से का कहा, 'भाई साहब, अभी कोई व्यवस्था करवाते हैं।' कोई बात नहीं, समस्या का समाधान हो तो अपने कहां दिक्कत है। इस विषय पर प्रभारी चिकित्सा की छोटी सी बाइट लेकर बाहर आ गया।

लाइन में लगे बुजुर्गों को मैंने जाकर बताया कि आज स्टाफ छुट्टी पर है आप दूसरे काउंटर से दवाई ले लें। बुजुर्गों का टोला दूसरे काउंटर पर गया तो वहां स्पष्ट मना कर दिया गया कि आपको यहां से दवाई नहीं मिलेगी। इस पर वे मरीज प्रभारी के चेंबर में पहुंच गए और दवा देने की मांग करने लगे। प्रभारी चिकित्सक व्यवस्था को सुधारने की बजाय उल्टे मुझे धमकाने लगे कि आप इनको ''प्रोवोक'' (उकसाकर) करके लेकर आए हो, और वहां से उठ कर चले गए। बेचारे मरीज अपना सा मुंह लेकर बाहर निकल आए। श्री भगवान, अनिल ठाकरानी सहित वहां उपस्थित लोग डॉक्टर के इस व्यवहार से बड़े खफा हुए। हम सब परिसर में लगे नीम के पेड़ की छाया में खड़े होकर बात करने लगे।

थोड़ी देर में डॉ. दीपेश सोनी और और नर्सिंगकर्मी सुरेंद्र पारीक मेरे पास आए, बोले भाई साहब, असुविधा तो हुई है लेकिन कोई बात ही नहीं है, अपने समाधान के लिए प्रभारी के चेंबर में चलकर बात करते हैं। बातचीत से समाधान निकाले, उससे बेहतर कोई रास्ता नहीं ! यही मेरी सोच है लिहाजा उनके साथ चेंबर में पहुंचे। डॉक्टर साहब ने तब तक वहां पुलिस को बुला लिया था। दो-तीन अन्य चिकित्सक भी रहे होंगे। मैंने और अन्य लोगों ने प्रभारी चिकित्सक को चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा था क्योंकि बुजुर्ग लोग घंटों से परेशान थे। प्रभारी का कहना था कि डॉ. विजय भादू के समय आप में से कोई पत्रकार नहीं आता था, हमें परेशान करते हो। डॉ. रिद्धकरण नामक चिकित्सक ने तो सलाह देने डाली, कि आपको इंदिरा सर्किल या एसडीम ऑफिस जाकर पत्रकारिता करनी चाहिए लेकिन आप यहां आकर हमें परेशान करते हैं। खैर थोड़ी देर बाद इस बहस बाजी का अंत यह हुआ था कि डॉक्टर साहब चिकित्सालय की व्यवस्था सुधारेंगे और प्रेस उनका सहयोग करेगी। चिकित्सकों की तरफ से आग्रह किया गया कि इस घटनाक्रम को खबरों का तूल न दिया जाए, जिसे मान भी लिया गया।

आगे की कहानी इतनी सी है कि डॉक्टर नीरज सुखीजा अपने तीन-चार चिकित्सकों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और मेरे खिलाफ राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। मजे की बात यह है कि उमेश मुद्गल जिसे शायद डॉ. नीरज सुखीजा जानते ही नहीं उसका नाम भी लिखवा दिया गया है जबकि वह तो वहां किसी निजी काम से हुआ था।

मुझे इस झूठे मुकदमे से कोई परेशानी नहीं है। प्रभारी चिकित्सक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर मुकदमे से पहले ही एक परिवाद हमारे द्वारा पुलिस को सोंप दिया गया था, उस पर भी पुलिस कार्यवाही करेगी, ऐसा मेरा मानना है।

लेकिन इतना तय है कि साधारण दबी कुचली जनता के हितों के लिए मैं ताउम्र संघर्ष करता रहूंगा। मुझे पूरा भरोसा है, इस संघर्ष में सूरतगढ़ क्षेत्र से प्रेस के समर्पित साथियों के साथ विवेकवान और जागरूक लोग मेरे साथ खड़े होंगे।

- डॉ. हरिमोहन सारस्वत


Wednesday 28 August 2024

प्रधान, ओ सूरतगढ़ है !


- पालिका बैठक में उघड़े पार्षदों के नये पोत
(आंखों देखी, कानों सुनी)
- डॉ. हरिमोहन सारस्वत 'रूंख'


पालिका एजेंडे के आइटम नंबर 07 पर आप खूब पढ़ चुके हैं । बैठक में इससे इतर जो कुछ हुआ, उसे भी जानिए। पालिका के पार्षदों ने एक दूसरे के कुछ नये पोत उघाड़े हैं। बिना किसी भूमिका कुछ तथ्य आपके समक्ष प्रस्तुत है :

- पूर्व पालिकाध्यक्ष परसराम भाटिया ने बैठक में सबके सामने पार्षद राजीव चौहान को कहा, ''भूलग्या, मैं थान्नै अर तााखर नैै तीन-तीन लाख दिया हा, खागे हराम करग्या !''

- पार्षद यास्मीन ने परसराम भाटिया को कहा, ''तुम सबसे बड़े भ्रष्ट हो, मेरे वार्ड में पंप हाउस की जमीन का पट्टा जारी कर दिया।'' इस पर पार्षद वसंत बोहरा ने यास्मीन को कहा, ''थे बोलण नै मरो ! आंगनबाड़ी में 5 लाख खाग्या।''

- पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने पार्षद कमला को कहा, ''थे आपगो पट्टो बणायो, फेर छोरै गै नांव गै बणायो, फेर दूसरै छोरै गै नांव गो बणायो, पार्षद होवता थारा पट्टा बण ई कोनी सकै !"

- परसराम भाटिया ने ओम कालवा को कहा, '' बसंत विहार के यूटिलिटी वाले मामले में तुम एक करोड़ रुपए खा गए और पट्टा जारी कर दिया, डूब मरो !"

- आइटम नंबर 7 के समर्थन में बोल रहे पार्षदों ने परसराम भाटिया और धर्मदास सिंधी पर इस मामले में 50 लाख की डील सिरे न चढ़ने के आरोप लगाए। उनका कहना था इसलिए आप ज्यादा कूद रहे हो !

- विधायक डूंगर राम गेदर ने एजेंडे से पहले शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करनी चाही लेकिन ओम कालवा ने कहा, ''चर्चा तो एजेंडे के अनुसार ही होगी।'' हालांकि बाद में खुद कालवा बैठक के बीच में ही पत्रकारों को प्लॉट देने का नया प्रस्ताव ले आए, मजे की बात पार्षदों पर मेजें भी थपथपा दी। कालवा की इस चतुराई पर किसी पार्षद की टिप्पणी सुनाई दी 'आप गुरूजी बैंगण खावै, दूसरां नै....!"

- बैठक में यह पता लगाना बड़ा मुश्किल था कि कौन सा पार्षद कांग्रेसी है और कौन सा भाजपा का। पत्रकारों में कानाफूसी हुई, "ये सब सिट्टासेक पार्षद हैं !"

हमेशा की तरह महिला पार्षदों की भूमिका इस बैठक में भी मूकदर्शक की रही। सिवाय इक्का-दुक्का प्रतिक्रिया और आरोप के ये महिलाएं चुपचाप देखती रही।

अब जनता ही तय कर ले कि उसने कैसे-कैसे जनप्रतिनिधि चुने हैं ! सफाई व्यवस्था हो या बरसाती पानी की निकासी का मामला, टूटी सड़कों का मुद्दा हो या पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार, कहीं कोई उम्मीद मत पालिए बस देखते जाइए।

अंत में......ठहाका लगाइए-

प्रधान, ओ सूरतगढ़ है ! 



Saturday 17 August 2024

गिराने की लाख कोशिशों के बीच निरंतर उभर रहे हैं गेदर

- नगरपालिका चुनावों में बना सकते हैं कांग्रेस का बोर्ड 

- भाजपा से लोकसभा सीट छीनने में महत्वपूर्ण भूमिका


कभी-कभी ऐसा होता है जब सारी दुनिया आपको गिराने में लगी होती है, उस वक्त एक अज्ञात शक्ति चुपचाप आकर आपके साथ खड़ी हो जाती है। देखते ही देखते पूरी तस्वीर बदल जाती है, आप और बेहतर ढंग से उभरने लगते हैं। आध्यात्मिक शब्दावली में इसी को 'डिवाइन जस्टिस' कहा जाता है। राजनीति की बात करें तो सूरतगढ़ के विधायक डूंगर राम गेदर 'डिवाइन जस्टिस' का बेहतरीन उदाहरण है।

यह ईश्वरीय न्याय उन्हें भी समझ आ गया है, शायद इसीलिए वे पूरे मनोयोग से अपना काम कर रहे हैं। हालांकि एक वर्ग विशेष के लोग आज भी उन्हें विधायक मानने से गुरेज करते हैं लेकिन जैसा कि ट्रकों के पीछे लिखा रहता है 'जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुख कैसा पावे'।

गेदर की विधायकी के अब तक के कार्यकाल पर नजर डालें तो पाएंगे कि उन्होंने गंभीरता से काम किया है। विपक्षी विधायक के रूप में उन्होंने विधानसभा में शानदार ढंग से शुरुआत की थी। शपथ ग्रहण के समय ही उन्होंने पुरजोर ढंग से राजस्थानी भाषा की मान्यता की मांग उठा कर अपने तेवर दिखा दिए थे। हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा सत्र में क्षेत्रीय जन समस्याओं के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर भी गेदर ने सरकार से न केवल तीखे सवाल-जवाब किए बल्कि कई बार तो मंत्रियों को भी बैक फुट पर आना पड़ा। विधानसभा में पूरी तैयारी के साथ अपनी बात रखना यह दिखाता है की गेदर का 'होमवर्क' कैसा है। उनकी कार्यशली जातिगत राजनीति के आरोपी को नकारती है जब वे जनता के हर वर्ग के साथ खड़े नजर आते हैं। याद कीजिए, जब कुछ दिन पूर्व गेदर ने जन भावनाओं के साथ जुड़कर सिटी पुलिस थानाधिकारी की कार्य शैली के खिलाफ न सिर्फ धरने पर बैठने की बात कही, बल्कि उस मुद्दे को विधानसभा में भी उठा दिया। उनके कड़े रुख का परिणाम ही रहा कि सीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्ववर्ती विधायक की तरह उनके मुंह से कभी यह नहीं सुना गया, 'आपणी तो चालै कोनी या फिर अपनी तो सरकार ही नहीं है !'

श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जिताने में भी गेदर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस जीत से न सिर्फ देश-प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदले हैं बल्कि गेदर का कद भी बढ़ा है। इसी के चलते चर्चा चल रही है कि नगर पालिका चुनाव में भी कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब होगी।

गेदर को गिराने की कितनी कोशिशें हुई, इसकी पड़ताल के लिए थोड़ा पीछे लौटते हैं । कांग्रेसी दिग्गजों के बीच गेदर को पार्टी का टिकट मिलना कोई आसान बात नहीं थी। शांत और धीर स्वभाव के गेदर को यह कहकर बड़े हल्के में लिया जाता था कि वे सिर्फ दलित वर्ग की राजनीति करते हैं। फिर बसपा से आमजन की दूरी भी किसी से छिपी नहीं थी । लेकिन बसपा से कांग्रेस में आए गेदर की निष्ठा और समर्पण को अशोक गहलोत ने भली-भांति पहचान लिया था, जब गेदर ने प्रदेश में कांग्रेस के लिए जनसंपर्क अभियान में तन, मन, धन से काम किया था । इसी के चलते उन्हें प्रदेश माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया। विधानसभा चुनाव से पहले ही उनकी मांग पर बीरमाना में सरकारी कॉलेज और सहायक अभियंता विद्युत का कार्यालय खुलने की घोषणा हो गई थी। उस वक्त भी गेदर पर एक जाति और क्षेत्र विशेष के लिए काम करने के बेतुके आरोप लगे थे। जन सामान्य भी दिग्गजों के समक्ष गेदर को टिकट मिलने की बात को संशय से देखता था। बसपा के कुछ पुराने कार्यकर्ता तो गेदर को दगाबाज बताया करते थे। उनका दावा था कि उसे टिकट भले ही मिले दलितों के वोट नहीं मिलने वाले। लेकिन तमाम दावों और संदेहों से परे डूंगर राम ने न सिर्फ़ टिकट हासिल की बल्कि रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे। हर जाति और वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिला। उनके विरोधियों की तमाम चालें और कयास धरे के धरे रह गए।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद डूंगर राम गेदर राजनीति में एक लंबी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। यदि इसी कार्यशैली से वे मैदान में डटे रहते हैं तो उन्हें जनता का आशीर्वाद भी मिलता रहेगा।

-डॉ. हरिमोहन सारस्वत 'रूंख'

Monday 17 June 2024

एपेक्स विमैंस क्लब ने लगाई शरबत की छबील


- निर्जला एकादशी के पहले दिन जन सेवा का कार्यक्रम आयोजित

सूरतगढ़, 17 जून । निर्जला एकादशी के पहले दिन अपेक्स विमेंस क्लब द्वारा मीठे शरबत की छबील लगाई गई। राजकीय चिकित्सालय के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा राहगीरों को रूहअफजा और दूध मिश्रित मीठा शरबत पिलाया गया। बस स्टैंड से बाजार की तरफ आ रहे सैकड़ो राहगीरों ने तपती धूप के बीच इस छबील पर ठंडा शरबत पीकर प्यास बुझाई । इस अवसर पर अपेक्स क्लब के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए । 


जन सेवा के इस प्रकल्प में विमैंस क्लब की अध्यक्ष डॉ. पूनम गगनेजा, सचिव आशा शर्मा, कोषाध्यक्ष साक्षी छाबड़ा, सदस्य सुनीता मनचंदा, सुनीता भठेजा, नीरज कामरा, कविता अग्रवाल, सुनीता गोयल ने अपनी सेवाएं दी।

Sunday 16 June 2024

बाइस्कोप पर आँख गढ़ाकर दुनिया को देखने और जानने की कोशिश

 गुलेरी की गलियों से गुज़रते हुए...

अतुल कनक राजस्थानी और हिंदी साहित्य में एक सुपरिचित नाम है । उनके सामयिक आलेख और साहित्यिक रचनाएं समाचार पत्रों में निरंतर पढ़ने को मिलते हैं। बतौर समीक्षक उनकी टीप रचनाकर्म के उन अनछुए पक्षों को उजागर करती है जो लेखकों के दायित्व को बढ़ाने का काम करते हैं। इसका सीधा सा कारण है कि वे एक प्रतिबद्ध पाठक हैं। उन्होंने मेरे संस्मरणों की पोथी 'गुलेरी की गलियों से गुजरते हुए' पर अपनी बात कही है। यार-भायले भी इस सारगर्भित समीक्षा को पढे़ंगे तो अग्रज अतुल जी की तथ्यों पर पकड़ और गहन साहित्यिक दृष्टि से परिचित हो सकेंगे...।


डाॅ हरिमोहन सारस्वत 'रूंख' राजस्थान के एक चर्चित और प्रतिष्ठित रचनाकार हैं। 'गुलेरी की गलियों से गुज़रते हुए' उनके संस्मरणों का संग्रह है। 1970 के दशक में जिये हुए बचपन के ये चित्र उन पाठकों को भी स्मृतियों के उस स्पंदन की दुनिया में ले जाते है जिन्होंने बाइस्कोप पर आँख गढ़ाकर दुनिया को देखने और जानने की कोशिश की है। तब आज की तरह दुनिया मोबाइल में सिमटकर नहीं आई थी। लेकिन उस दुनिया में जितना प्रेम, जितना उत्साह और जितना अपनत्व था- वह आज दुर्लभ हो गया है। "क्या आप पड़ौसी से कभी सब्जी माँगकर लाए हैं" शीर्षक वाला संस्मरण इस दर्द को रेखांकित करता है। लेखक बताता है कि आज से करीब चालीस साल पहले एक ही मौहल्ले के लोगों में इतना अपनापन होता था कि बच्चे अपने घर में बनी सब्जी पसंद नहीं आने पर बेहिचक पड़ोस के किसी घर से अपनी पसंद की सब्जी माँगकर ले आते थे। अब जबकि बच्चे अपने पड़ौसी की छत तक पर जाने में असहज महसूस करते हों, यह सब्जी माँग कर लाने वाला रिश्ता अटपटा सा लग सकता है। लेकिन जिन लोगों ने उस सुख को जिया है, इसका आनंद वो ही महसूस कर सकते हैं। लेखक कहता है - सिर्फ सब्जियों का आदान प्रदान ही नहीं था, बल्कि छोटे मोटे दुख सुख भी लोग आपस में बाँट लिया करते थे। अब पड़ौसी और हमारे घर की दीवारें बहुत ऊँची हो चुकी हैं। हमने इन दीवारों में अपनी अपणायत और हेत को जिन्दा चिनवा दिया है।आज हमारे पास घर तो आलीशान और पक्के हैं लेकिन हमारे दिल बहुत छोटे हो गए हैं। ..आइए , अपने पड़ौसी के घर जाना शुरू करें।" (पृ 26, 27)

दरअसल, अपनेपन के खो जाने का दर्द और सर्वे भवन्तु सुखिनः की चेतना को बचाने का मोह ही इस किताब के प्रणयन का प्रस्थान बिन्दु है। रचनाकार ने राजस्थानी के रूंख शब्द को अपना उपनाम चुना है, जिसका अर्थ होता है पेड़। रूंख से मोहब्बत की कहानी भी इस पुस्तक में है। बचपन में रचनाकार के दोस्त के घर वाली कालोनी में एक शहतूत का पेड़ था, जो बच्चों को बहुत प्यारा था। शहतूत के पेड़ को लेकर लिखे गए तीन किस्से किताब में हैं।"जड़ें उखड़ने का दर्द एक दरख्त से बेहतर भला कौन समझ सकता है?" (पृ 10) / "स्त्री जात का अंतस भीगे बिना नहीं रहता, तिस पर मैं तो मीठे बेर देने वाली बोरटी ठहरी" (पृ 12)/ "कहीं वह दर्द के समंदर में डूबा प्रेम की प्रार्थना न बुदबुदा रहा हो" (पृ 34)/"हम एक दूसरे के हौंसले में जिंदा रहते हैं (पृ 48)/ "सिक्कों का ज़माना भी क्या ज़माना था। सब खनकते थे। यहाँ तक कि जिसकी जेब में पड़े होते वह भी बाकायदा खनक रहा होता" (पृ 52) /"उंगलियों को मुंह में दबाकर सीटी बजाने की कला सबके पास नहीं थी। इसे सीखने के लिए हम जैसे नौसिखिए उस ज़माने के महारथी गुरुओं के चरण में बैठते थे" (पृ 74) जैसे प्रसंग बताते हैं कि रचनाकार ने उस दौर के छोटे छोटे सुखों या अहसासों को कितनी संवेदना के साथ स्मृतियों की माला में पिरोया है।

लेखक राजस्थानी भाषा के समकाल के महनीय रचनाकार हैं और पंजाब से सटे हिस्से के नागरिक होने के कारण उनकी भाषा में पंजाबियत भी बहुत ठसके से उतर आती है। भाषाओं का यह संगम अभिव्यक्ति के तीर्थ की ताकत बन जाता है।

यह किताब मुझे कुछ समय पहले मिल गई थी। लेकिन पता नहीं कैसे पुस्तकों के ढेर के नीचे दब गई। अचानक हाथ लगी तो पढ़ना शुरु किया और फिर पूरी पढ़े बिना नहीं छोड़ सका।शायद इसीलिए मान्यता है कि सुखों के शगुन सँभाल पाने का सुख भी कई बार हमारी सामर्थ्य से फिसलकर संयोगों की गोदी में जा बैठता है।विलंब से ही सही डॉ.हरिमोहन सारस्वत 'रूंख' जी को बधाई
---------------------------------------------------------------------
गुलेरी की गलियों से गुज़रते हुए/ संस्मरण/ डाॅ हरिमोहन सारस्वत 'रूंख'/ बोधि प्रकाशन, जयपुर/ 2023/ पृ 100/ मूल्य 200/_
---------------------------------------------------------------------

खेजड़ी मंदिर की अद्भुत छटा, शरद पूर्णिमा के दिन लाल रोशनी से जगमग है बालाजी का दरबार

  लाल देह लाली लसै, अरि धर लाल लंगूर वज्र देह दानव दलन जय जय कपि सूर  शरद पुर्णिमा ! सूरतगढ़ का श्रंगार कहे जाने वाले खेजड़ी दरबार की छटा आज व...

Popular Posts