Search This Blog

हम हत्यारे


हमने चिड़िया मार दी 
हां, हमने चिड़िया मार दी
मगर हम सिर्फ
चिड़ीमार नहीं है 
हत्यारे हैं.

हमारे सर पर खून सवार है
हमें नेस्तनाबूद करनी है 
हर वो नस्ल
जो हमारे खिलाफ बोलेगी
हम उखाड़ फेकेंगे
हर वो पेड़
जो हमारी मर्जी के खिलाफ
छांव बांटता है
हम रोक देंगे
हर उस धारा को
जो अपना रास्ता बनाती है
हम तोड़ देंगे 
हर युवा तन और मन को
जो हमारे ताने-बाने से इतर
सुनहरे सपने बुनता है.

बामुलाहिजा, होशियार !
सबको सनद रहे
सूबे की सरकार
रात में भी जग रही है
रामराज्य की नींव लग रही है.
-रूंख

No comments:

Post a Comment

आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.

सुप्रसिद्ध रंगकर्मी और साहित्यकार मधु आचार्य के जन्मदिवस पर एक यादगार शाम का आयोजन

कभी तो आसमान से चांद उतरे ज़ाम हो जाए  तुम्हारा नाम की भी एक सुहानी शाम हो जाए.... सोमवार की शाम कुछ ऐसी ही यादगार रही. अवसर था जाने-माने रंग...

Popular Posts