Search This Blog

Monday, 8 September 2025

संगीतज्ञ जमनालाल सूडिया एवं गजल सम्राट जगजीतसिंह सम्मान-2025 का भव्य आयोजन


-
संगीत कला संस्थान की ओर से कला, साहित्य और संगीत से जुड़ी 15 हस्तियां हुई सम्मानित

-स्थानीय कलाकारों सहित शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

 सूरतगढ़, 08 सितम्बर। संगीत कला संस्थान, सूरतगढ़ और काव्याज बैंड, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कला और संगीत के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ‘‘संगीतज्ञ जमनालाल सूडिया एवं जगजीतसिंह सम्मान-2025’’ का भव्य आयोजन हुआ। हर्ष काॅन्वेंट स्कूल के सभागार में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में  कला, संगीत और साहित्य के क्षेत्र की 15 हस्तियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जयपुर, श्रीगंगानगर और चूरू से पधारे संगीत महारथियों ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांध दिया।


शहर के प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष आरती शर्मा मुख्य अतिथि तथा एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा, जिला लोकपाल अनिल धानुका, श्रीमती आशा शर्मा, बनवारीलाल छिम्पा विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुए इस सम्मान समारोह में जयपुर के डाॅ, हनुमान सहाय, डाॅ. गरिमा कुमावत, शेर मोहम्मद, गोपालसिंह खिची, मधु नायक व रामानंद, श्रीगंगानगर के डाॅ. राजकुमार शर्मा, डाॅ. अंजू बोरड़, पन्नालाल कत्थक, जगदीश प्रसाद नायक, अनुराग कत्थक, सूरतगढ़ के सुशील जेटली व डाॅ, हरिमोहन सारस्वत तथा पल्लू से रजिराम पंवार और संगीता को अभिनन्दनपत्र और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम में काव्याज बैंड, जयपुर के संस्थापक कैलाश सूडिया ने गिटार पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा डाॅ. आर्यविंद बेनिवाल, डाॅ. जगजीत सिंह, अनुराग कत्थक, डाॅ. राजकुमार शर्मा और चंचल शर्मा की प्रस्तुतियों को भरपूर सराहना मिली। संस्थान के विद्यार्थियों की प्रस्तुती भी सराहनीय रही। इस अवसर पर पन्नालाल कत्थक ने संगीतज्ञ जमनालाल सूडिया के व्यक्तित्व और संगीत साधना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संगीत कला संस्थान के संस्थापक ईश्वरलाल सूडिया ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगीत साधना उन्हें विरासत में मिली है जिसे भावी पीढी को निष्ठा के साथ सौंपना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। मुख्य अतिथि आरती शर्मा ने सम्मान समारोह के आयोजन को शहर के लिए प्रतिष्ठासूचक बताते हुए संगीत कला संस्थान के प्रयासों की सराहना की। 


इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रजनी मोदी, एडवोकेट रामप्रताप तिवाड़ी, एडवोकेट शिशपाल सारस्वत, पिताम्बरदत्त शर्मा,  देवेन्द्र आर्य,  सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन मधु नायक, टीवी एंकर जयपुर व यशपाल शर्मा, सूरतगढ़ ने किया। संस्था के एडवोकेट ओमप्रकाश पारीक, एडवोकेट आनंद शर्मा,  खुशालसिंह और घनश्याम शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.

शहर के बीचों-बीच शाहरुख खान बांट रहा कैंसर

  - नशे के प्रचार में सहयोगी बना शहर का प्रशासन सूरतगढ़, 07 अक्टूबर। एक तरफ जहां जिले भर में पुलिस प्रशासन द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाने की ...

Popular Posts