भाजपा नेता राजकुमार सोनी फोकस भारत, जयपुर के कांक्लेव डायनामिक लीडर ऑफ राजस्थान में "जननायक" चुने गए हैं।
जयपुर, 30 अप्रेल। भाजपा के प्रखर वक्ता और दबंग कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखने वाले राजकुमार सोनी, श्रीगंगानगर को 40 साल से जनसंघर्ष की आवाज बुलंद करने के लिए और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के अनेक पदों पर शानदार परफॉर्मेंस दिए जाने को लेकर फोकस भारत ने डायनमिक लीडर ऑफ राजस्थान "जननायक" चुना है। उन्होंने इस सम्मान को जमीन से जुड़े भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पित किया है।
सोमवार को जयपुर में संपन्न हुए डायनामिक लीडर ऑफ राजस्थान "जननायक कांक्लेव 2025" में भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर को फोकस भारत की एडिटर इन चीफ़ कविता नरूका ने स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर यह सम्मान भेंट किया।इस कॉन्क्लेव में बोलते हुए सोनी ने अपने जन संघर्षों,भारतीय जनता पार्टी को जिला में मजबूत करने के लिए किए कार्य,राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका,श्री गंगानगर क्षेत्र में गंगनहर में आ रहे प्रदूषित जल,युवाओं में बढ़ नशाखोरी,महिला सुरक्षा,युवाओं में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
No comments:
Post a Comment
आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.