Search This Blog

Tuesday, 29 April 2025

सोनी बने जननायक, संकल्प, संघर्ष और समर्पण का हुआ सम्मान

 

भाजपा नेता राजकुमार सोनी फोकस भारत, जयपुर के कांक्लेव  डायनामिक लीडर ऑफ राजस्थान में  "जननायक" चुने गए हैं। 

जयपुर, 30 अप्रेल। भाजपा के प्रखर वक्ता और दबंग कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखने वाले राजकुमार सोनी, श्रीगंगानगर को  40 साल से जनसंघर्ष की आवाज बुलंद करने के लिए  और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के अनेक पदों पर शानदार परफॉर्मेंस दिए जाने को लेकर फोकस भारत ने डायनमिक लीडर ऑफ राजस्थान "जननायक" चुना है। उन्होंने इस सम्मान को जमीन से जुड़े भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पित किया है। 

सोमवार को जयपुर में संपन्न हुए डायनामिक लीडर ऑफ राजस्थान "जननायक कांक्लेव 2025" में भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर को फोकस भारत की एडिटर इन चीफ़ कविता नरूका ने स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर यह सम्मान भेंट किया। 

इस कॉन्क्लेव में बोलते हुए  सोनी ने  अपने जन संघर्षों,भारतीय जनता पार्टी को जिला में मजबूत करने के लिए किए कार्य,राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका,श्री गंगानगर क्षेत्र में गंगनहर में आ रहे प्रदूषित जल,युवाओं में बढ़ नशाखोरी,महिला सुरक्षा,युवाओं में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। 

गौरतलब है कि लेखन कला और संस्कृति के प्रति समर्पित सोनी ने साहित्य,  चित्रकारिता और एक कार्टूनिस्ट के रूप में निरंतर अपना योगदान दिया है। उनके आलेख और बेबाक विचार समाचार पत्र पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं।  राजनीति के एक ऐसे दौर में जब नेता लोग कपड़ों की तरह पार्टियां बदलते हैं वही सोनी ने एक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी के हर मोर्चे पर डटे रहकर अपनी निष्ठा और प्रतिष्ठा को एक  मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया है। भैरोंसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे से लेकर भजन लाल शर्मा तक के राजनीतिक सफर में सोनी ने हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। उनके इस धमाकेदार इंटरव्यू की  पूरे राजस्थान में जबरदस्त चर्चा हो रही है। कॉटनसिटी लाइव की तरफ से  उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment

आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.

सोनी बने जननायक, संकल्प, संघर्ष और समर्पण का हुआ सम्मान

  भाजपा नेता राजकुमार सोनी फोकस भारत, जयपुर के कांक्लेव  डायनामिक लीडर ऑफ राजस्थान में  "जननायक" चुने गए हैं।  जयपुर, 30 अप्रेल। भ...

Popular Posts