Search This Blog

Thursday 23 November 2023

पृथ्वी मील की लोकप्रियता ने बिगाड़े सारे समीकरण, जेजेपी रच सकती है नया इतिहास

 

प्रचार के अंतिम दिन शहर में घर-घर पहुंचे जेजेपी कार्यकर्ता

सूरतगढ़, 23 नवंबर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जननायक जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। पार्टी के हरियाणा कैडर के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों और दुकानदारों से स्वच्छ राजनीति के लिए वोट की अपील की।
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी पृथ्वीराज मील नें थर्मल क्षेत्र के गांव में धुआंधार जनसंपर्क किया। इस दौरान मील नें आधा दर्ज़न से अधिक गांवों में दौरा कर वोट मांगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर मील का जोरदार स्वागत किया गया। पृथ्वीराज मील ने ग्रामीणों से पार्टी की चाबी के निशान का बटन दबाने की अपील करते हुए कहा कि इलाके में स्वच्छ राजनीति इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है। इसलिए स्वच्छ राजनीति की मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए जननायक जनता पार्टी को वोट करें। मील ने कहा कि सूरतगढ़ उनकी कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि चुनाव का नतीजा कुछ भी हो। वे ग्रामीणों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे
जननायक जनता पार्टी के पक्ष में पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मेल की पत्नी सुमन मील भी लगातार चुनाव प्रचार मैदान में सक्रिय है। आज उन्होंने लाइन पार क्षेत्र के वार्डों में अपनी टीम के साथ डोर टू डोर जाकर वार्ड वासियों से मुलाकात की ओर पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए अपील की। सुमन मील ने पार्टी के चुनाव चिन्ह चाबी के निशान का बटन दबाकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.

सफलता है मेहनत का प्रतिफल

  राजकीय विद्यालय मकड़ासर में सम्पन्न हुआ 'गर्व अभिनंदन', विद्यार्थियों का हुआ सम्मान लूनकरनसर, 4 अक्टूबर।  कोई भी सफलता मेहनत का ही ...

Popular Posts