सूरतगढ़। सूरतगढ़ विधानसभा से चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वाली जननायक जनता पार्टी ने इस चुनाव को अब प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील इस सीट पर भाग्य आजमा रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी के सीनियर नेता इस चुनाव को पार्टी की प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। पार्टी के सभी सीनियर लीडर ने अपने पूरी ताकत सूरतगढ़ विधानसभा चुनाव पर लगा रखी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला 2 दिन तक क्षेत्र में रहकर चुनाव प्रचार कर चुके हैं तो पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पिछले दो दिनों से चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं। अब पार्टी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपने हरियाणा कैडर को भी इस चुनाव में सक्रिय कर दिया है।
पार्टी ने चुनाव की तारीख को नजदीक देखते हुए हरियाणा पैटर्न पर चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया है इसके लिए कार्यकर्ताओं की करीब 50 टीमों को विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगाया गया है। कार्यकर्ताओं की ये टीमें गांव-गांव ढाणी ढाणी में जाकर को ग्रामीणों से जनसंपर्क में जुटी हुई है। कार्यकर्ता एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए वोट की अपील कर रहे हैं। चुनाव प्रचार की बात करें तो जननायक जनता पार्टी दूसरी सभी पार्टियों से प्रचार में पहले से ही आगे चल रही थी। पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन और स्नेह विपक्षी नेताओं के गणित बिगाड़ता दिख रहा है। इसी वजह से राजनीतिक हलकों में एक तरफ चल रहा मुकाबला कई कोणीय मुकाबले में तब्दील हो चुका है।
जेजेपी कार्यकर्ताओं की 50 से ज्यादा टीमें सक्रिय, क्षेत्र के गांवों में घर घर जाकर मांग रही वोट
![]() |
जननायक जनता पार्टी के हरियाणा कैडर के कार्यकर्ताओं की 50 से अधिक टीम में क्षेत्र में चुनाव प्रचार में सक्रिय हो चुकी हैं। इन टीमों का नेतृत्व खुद पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, हरियाणा एग्रो बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मुल्तानी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी सिहाग, एसजीपीसी के सदस्य जगसीर सिंह मांगेयान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वजीत सिंह मसीता, पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजक अकबर खान, टोहाना के जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल, नागपुर से आए एडवोकेट महेंद्र कुमार नायक, एडवोकेट विक्रम कंबोज, एडवोकेट जश्नप्रीत सिंह, अहरवा से एडवोकेट सुखराम सहित कई नेता कर रहे हैं। आज इन टीमों ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पालीवाला,संघर, ढाबा झालार, गुरुसर मोडिया, रामसरा आदि गांव में जनसंपर्क किया और लोगों को जननायक जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा टिब्बा बेल्ट के रत्तासर,साँवलसर और देईदासपूरा गांव में भी विभिन्न टीमों के कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील के लिए वोट मांगे।
No comments:
Post a Comment
आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.