सूरतगढ़ 18 नवंबर । जननायक जनता पार्टी के युवा चेहरे और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पृथ्वीराज मील के चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। आज उनके जनसंपर्क कार्यक्रम 'आपणा लोग, आपणी बात' की शुरुआत गांव माणकसर से हुईं। जनसभा को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में विकास योजनाओं का मॉडल लागू करेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा जैसी राजस्थान के लोगों को भी बेहतरीन सुविधाएं मिल सके, इसलिए जननायक जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतरी है। 'देवालय है जहां पुस्तकालय हो वहां' अभियान के तहत हमारी पार्टी हर गांव में मंदिर के साथ पुस्तकालय का निर्माण करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान की राजनीतिक व्यवस्था को बदलने के लिए चुनाव में उतरे हैं। इस चुनाव में राजस्थान विधानसभा का ताला जननायक जनता पार्टी की चाबी से खुलेगा। उन्होंने पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को इमानदार, ऊर्जावान और लोकप्रिय प्रत्याशी बताया और जनता से उन्हें जिताने की अपील की। उसके बाद सोमासर, लाडाना और हिंदौर में उन्होंने जनसभाएं की और चाबी के निशान पर वोट देने की अपील की।
शहर में किया रोड शो
मानकसर में सभा को संबोधित करने के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहर के मुख्य बाजार में रोड शो किया। हनुमानगढ़ बायपास मार्ग पर आशियाना होटल से रोड शो की शुरुआत की गई। रोड शो के दौरान पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, प्रत्याशी पृथ्वीराज मील सहित कई नेता भी साथ रहे। आशियाना होटल से शुुरू होकर मुख्य बाजार में बीकानेर रोड होते हुए रोड शो इंदिरा सर्किल पर समाप्त हुआ। इस दौरान अनेक स्थानों पर रोड शो का जोरदार स्वागत किया गया। चौटाला ने रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए पार्टी को समर्थन देने की अपील की।
गौरतलब है कि जेजेपी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील को प्रचार के दौरान अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मील का स्वागत करने के लिए आम जन में होड़ मची दिखती है। जनसभाओं में लगातार भीड़ का आंकड़ा बढ़ रहा है जिससे जेजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला भी बुलंदियों पर पहुंच गया है। जेजेपी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील की तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
No comments:
Post a Comment
आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.