सूरतगढ़। जेजेपी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील को प्रचार के दौरान अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मील का स्वागत करने के लिए आम जन में होड़ मची दिखती है। जनसभाओं में लगातार भीड़ का आंकड़ा बढ़ रहा है जिससे जेजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला भी बुलंदियों पर पहुंच गया है। जेजेपी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील की तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता ने मुकाबला को त्रिकोणीय बना दिया है।
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के साथ शुक्रवार को पृथ्वी मील नें सरदारगढ़, मानेवाला गुरुसर मोडिया,ढांबाझालार,संघर, खिलेरीयां और भगवानसर मे जन चेतना यात्रा रैली निकाली। इन गांवों में डॉ. अजय सिंह चौटाला और पृथ्वी मील नें नुक्कड़ सभाएं कर आम जनता से जेजेपी के समर्थन की अपील की। दोनों नेताओं का ग्रामीणों ने फूलमलाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा की नीतियों पर प्रहार करते हुए दोनों पार्टियों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया। उन्होंने जननायक जनता पार्टी के हरियाणा में करवाए गए विकास कार्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी नई योजनाएं लागू करवाने की बात कही। वहीं पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील नें कहा कि इन चुनावों ने सूरतगढ़ की राजनीति के सभी चेहरों को बेनकाब कर दिया। जो बरसों से कांग्रेस में थे उनमे से कुछ बसपा में शामिल हो गए हैं तो कुछ लोगों नें टिकट में नहीं मिलने पर भाजपा को समर्थन दे दिया है। वहीं बसपा वाले अब कांग्रेस के नए दावेदार बन गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को चुनने का आह्वान किया।
डॉ अजय सिंह चौटाला का सिरोपा भेंट कर स्वागत
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला का मानेवाला में सिख समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। समाज की तरफ से गुरुद्वारा प्रबंधन समिति नें डॉ. चौटाला को सिरोपा भेंट कर समर्थन दिया। डॉ चौटाला ने सिख समुदाय के लोगों का स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कल आएंगे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, 'आपणा लोग-आपणी बात' कार्यक्रम मे होंगे ग्रामीणों से रूबरू
जननायक जनता पार्टी की तरफ से टिब्बा क्षेत्र में कल से 'आपणा लोग-आपणी बात' कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस जनसंपर्क कार्यक्रम की कमान संभालेंगे। मानकसर गांव से उनके कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उसके बाद सोमासर और हिंदौर में जन सम्पर्क सभाएं होगी।
No comments:
Post a Comment
आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.