Search This Blog

Thursday 16 November 2023

पृथ्वी मील के समर्थन में उतरे जेजेपी सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला, जन चेतना यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन


सूरतगढ़। चुनावी समर में जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील को मिल रहे समर्थन ने विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों के समर्थक पृथ्वीराज मील को मिल रहे समर्थन से हैरान है। मील की नुक्कड़ सभाओं में उमड़ रही भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि पृथ्वीराज मील आज भी विधानसभा क्षेत्र में उतने ही लोकप्रिय है जितने आज से 15 साल पहले थे। 


मील की इसी लोकप्रियता को देखते हुए जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने भी उनके चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है। दो दिवसीय दौरे पर सूरतगढ़ पहुंचे अजय सिंह चौटाला ने महाराणा प्रताप चौक से जन चेतना रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा के तर्ज पर विभिन्न विकास योजना के मॉडल को राजस्थान में लागू करेगी। डॉ. चौटाला ने पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील को वोट स्पोर्ट करने की जनता से अपील की। इससे पहले जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी पृथ्वीराज मील और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का सूरतगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।


पिपेरण, राजियासर, बिरवाना, रघुनाथपुरा, जैतसर व जानकीदासवाला में हुआ जबरदस्त स्वागत

सूरतगढ़ से शुरू होने के बाद जन चेतना यात्रा का काफिला पीपेरण, राजियासर होते हुए बीरमाना पहुंचा। इस दौरान कई स्थानों पर जेजेपी सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला नें नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और जननायक जनता पार्टी के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की। पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील नें नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए स्वस्थ राजनीति के लिए वोट की अपील की। जन चेतना यात्रा के निर्माण गांव पहुंचने पर भी डॉ अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत हुआ। बिरवाना में डॉ अजय सिंह चौटाला की सभा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। सभा में पहुंचे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील नें सूरतगढ़ की राजनीति को लेकर कहा कि इन चुनाव में पता ही नहीं चल रहा कि कौन किस पार्टी में है। उन्होंने कहा कि बरसों से कांग्रेसी रहे परिवार के महेंद्र भादू ने बड़ी बसपा ज्वाइन कर ली है तो पिछले 20 साल से कांग्रेस की राजनीति कर रहे उनके ही परिवार के लोग टिकट नहीं मिले तो अब भाजपा के साथ मिल गए है।

 मील ने कहा कि गेदर जो पिछले कई सालों से बसपा में थे वे अब कांग्रेस में आ गए हैं। पृथ्वीराज मील ने कहा ऐसी हालत में आप किस पर विश्वास करेंगे ? उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से जननायक जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर स्वच्छ राजनीति को मजबूत करने के बात कही। रघुनाथपुरा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया। 

जैतसर और जानकीदासवाला में भी पृथ्वी मील के कार्यकर्ताओं ने भारी भीड़ के साथ जन संपर्क चेतना यात्रा का स्वागत किया।जन चेतना यात्रा का काफिला जैतसर के बाद जानकी दास वाला पंचायत पहुंचा जहां पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौटाला ने प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के कुशासन को उखाड़कर जेजेपी को समर्थन देने की अपील की। जननायक जनता पार्टी की रैलियां को मिल रहा समर्थन देख कर राजनीतिक विश्लेषक हैरान है। पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील की साफ छवि के चलते पार्टी का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

जैतसर में जेजेपी के स्थायी कार्यालय का उद्घाटन

जननायक जनता पार्टी के स्थाई कार्यालय का उद्घाटन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। पार्टी प्रत्याशी पृथ्वीराज मिलने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। पृथ्वीराज मील ने बताया कि जैतसर इलाके में पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है जिसको देखते हुए पार्टी ने स्थाई कार्यालय की शुरुआत करने का निर्णय लिया।

No comments:

Post a Comment

आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.

पृथ्वी मील की लोकप्रियता ने बिगाड़े सारे समीकरण, जेजेपी रच सकती है नया इतिहास

  प्रचार के अंतिम दिन शहर में घर-घर पहुंचे जेजेपी कार्यकर्ता सूरतगढ़, 23 नवंबर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जननायक जनता पार्टी के सैकड़ो कार्य...

Popular Posts