Search This Blog

Saturday 11 November 2023

कांग्रेस भाजपा के गठजोड़ से नाराज कार्यकर्ता पृथ्वी मील के पक्ष में हुए लामबंद, अप्रत्याशित परिणाम की संभावना

 

सूरतगढ़, 11 नवंबर । पूर्व जिला प्रमुख और क्षेत्र के लोकप्रिय नेता पृथ्वीराज मील ने सूरतगढ़ के चुनावी समर में उतरकर जीत के सारे समीकरण बदल दिए हैं। रही सही कसर कांग्रेस और भाजपा के गठजोड़ ने निकाल दी है। 'मील कांग्रेस' द्वारा भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप कासनिया को समर्थन दिए जाने के बाद से दोनों बड़ी पार्टियों के नाराज कार्यकर्ता पृथ्वी मील के पक्ष में लामबंद होते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता कासनिया को समर्थन दिए जाने से अत्यंत नाराज हैं तो वहीं भाजपा के वे समर्थक, जो मील परिवार की रीतियों-नीतियों से खफा थे और क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे थे, वे भी इस कदम से आहत हुए हैं। इसी के चलते शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान राजियासर में समाजसेवी रमजान अली, पीपासर के मामराज गोदारा, गोपालसर के उप सरपंच भादर सिंह, ठेकेदार उम्मेद छींपा, बख्तावरपुरा से जगदीश बुड़िया ने पृथ्वी मील को अपना खुला समर्थन दिया।
दूसरी और राजेंद्र भादू ने ताल ठोक कर भाजपा को अत्यंत कमजोर स्थिति में ला दिया है। चूंकि कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर पर लगातार जातिवाद की राजनीति करने के आरोप लग रहे हैं, लिहाजा क्षेत्र की जनता को उनसे भी अधिक उम्मीद नहीं है । सूरतगढ़ जिला बनाओ आंदोलन में डूंगर राम राज्य सरकार के समक्ष मजबूती से बात ही नहीं रख पाए जिसका खामियाजा इलाके की जनता को भुगतना पड़ा। कांग्रेस के राज में सूरतगढ़ में भ्रष्टाचार का नंगा नाच होता रहा लेकिन डूंगर राम गेदर ने जुबान तक नहीं खोली, चुनाव में जनता उसका हिसाब भी जरूर मांगेगी।

नये चेहरे और बेदाग छवि के चलते पृथ्वी मील को भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिला प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल बेहतरीन कहा जा सकता है जिसमें अभूतपूर्व काम हुए। सूरतगढ़ से चुनाव लड़ रहे बड़ी पार्टियों के सभी नेता भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं लेकिन पृथ्वी पर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं है। खास बात यह है कि पृथ्वी के पक्ष में समर्पित और मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम है जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, और युवा चेहरे शामिल है जो घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, पृथ्वी मील मतदाताओं के हर वर्ग में लोकप्रिय है। जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है सूरतगढ़ की चुनावी स्थिति साफ होती जा रही है। राजस्थान में जननायक जनता पार्टी का खाता सूरतगढ़ सीट से खुले तो इसमें ज्यादा आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

आलेख पर आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है. यदि आलेख पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें ताकि और बेहतर प्रयास किए जा सकेंं.

पृथ्वी मील की लोकप्रियता ने बिगाड़े सारे समीकरण, जेजेपी रच सकती है नया इतिहास

  प्रचार के अंतिम दिन शहर में घर-घर पहुंचे जेजेपी कार्यकर्ता सूरतगढ़, 23 नवंबर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जननायक जनता पार्टी के सैकड़ो कार्य...

Popular Posts